एसपी ने 247 पुलिसकर्मियों के किए तबादले:7 एसआई बने थानाधिकारी, सुखराम चोटिया को चूरू कोतवाली का प्रभार
एसपी ने 247 पुलिसकर्मियों के किए तबादले:7 एसआई बने थानाधिकारी, सुखराम चोटिया को चूरू कोतवाली का प्रभार

चूरू : चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 247 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में पांच सीआई सहित सात एसआई को थानाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
महत्वपूर्ण बदलावों में सुजानगढ़ सदर थानाधिकारी सुखराम चोटिया को चूरू कोतवाली का नया थानाधिकारी बनाया गया है, जबकि वर्तमान कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी को साइबर सेल का प्रभार सौंपा गया है। सीआई मदनलाल को हमीरवास से सरदारशहर, सीआई पुष्पेंद्र झाझरिया को राजगढ़ से सुजानगढ़ सदर थाने में स्थानांतरित किया गया है।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिला विशेष शाखा की प्रभारी कमला को महिला थानाधिकारी नियुक्त किया गया है। साहवा की थानाधिकारी अलका बिश्नोई को मानव तस्करी और गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ की प्रभारी बनाया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों में बलबीर सिंह को पुलिस लाइन से जिला विशेष शाखा का प्रभारी, जयप्रकाश को चूरू यातायात प्रभारी और रतनलाल को रतनगढ़ थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विभिन्न थानों में 16 एसआई के स्थानांतरण भी किए गए हैं। जिनमें शंकरलाल, फरमान खान, सत्यनारायण, जयकुमार भादू और हंसराज गुर्जर को विभिन्न थानों का प्रभार दिया गया है।