नीमकाथाना जिला हटाने का विरोध:17वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, कई नेता और संगठन जुड़े धरने से
नीमकाथाना जिला हटाने का विरोध:17वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, कई नेता और संगठन जुड़े धरने से

नीमकाथाना : नीमकाथाना को जिला बनाए रखने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों का विरोध प्रदर्शन लगातार 17वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान बलदेव यादव, चन्द्रशेखर जाखड़, विरेन्द्र स्वामी, मोनू भावरिया और केशव सैनी सहित कई लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
आंदोलन को मजबूती प्रदान करते हुए विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन भी इससे जुड़ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक नीमकाथाना को जिला का दर्जा बहाल नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठे लोगों में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है और उनकी एकजुटता में लगातार वृद्धि हो रही है।
इस आंदोलन को बाबूलाल माठ सिरोही, कृष्ण यादव मांकड़ी, राजेन्द्र आर्य कैरवाली, रामसिंह गुरूजी राजनगर समेत कई प्रमुख नेताओं का समर्थन मिल रहा है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि यह मुद्दा केवल राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह जनता के अधिकार और उनके भविष्य से जुड़ा है।