डॉ रवि अग्रवाल के स्वर्गवास पर चूरू में सर्व समाज ने शोक सभा आयोजित
डॉ रवि अग्रवाल के स्वर्गवास पर चूरू में सर्व समाज ने शोक सभा आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : जिला मुख्यालय पर डॉक्टर रवि अग्रवाल के स्वर्गवास पर चूरू में नई सड़क पर चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया के सानिध्य में एक शोकसभा आयोजित की शोक सभा में महन सरिया ने कहा कि डॉक्टर रवि अग्रवाल ने कोरोना जैसी जान लेवा बीमारी के समय में भी किसी भी रोगी को देखने से मना नहीं किया जिसकी आज आमजन में चर्चा है डॉ रवि अग्रवाल ब्लड बैंक के प्रभारी रहते हुए भी आमजन ने जितना ब्लड मांगा उतना ब्लड देकर सेवा की,इनके घर कोइभी मरिज किसी भी समय आया तो उसको देखने से मना नहीं किया। महन सरिया ने कहा कि ऐसे सेवाभावी डॉक्टर का अचानक स्वर्गवास होना चूरू के लिए अपूर्णिय नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती इस कठिन घड़ी पर हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे ,इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद सैनी, पूर्व पार्षद डूंगरमल सेनी बाबा, कायम खानी समाज के जिला अध्यक्ष मुंशीखा, राजेश मडावे वाला, पूर्व पार्षद ताराचंद बाठिया, पार्षद अली मोहम्मद भाटी, पूर्व पार्षद सत्यनारायण बाकोलिया, कालूराम महर्षि, युसूफ लुहार, किसना राम बाबल, नवाब खान दौलत खानी, पार्षद विजय जालान, मोहन ट्रेलर, परमेश्वर रेगर, भबरलाल मेघवाल सहनाली, सहित उपस्थित जनो ने डॉक्टर रवि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।