[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सैनिक दिवस समारोह में वीरांगनाओं व अलंकृत सैनिकों का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सैनिक दिवस समारोह में वीरांगनाओं व अलंकृत सैनिकों का किया सम्मान

सैनिक दिवस समारोह में वीरांगनाओं व अलंकृत सैनिकों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : सर्किट हाउस शहीद स्मारक में मंगलवार को सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर की अध्यक्षता में वेटर्नस डे मनाया गया। कार्यक्रम में बाजौर ने 29 शहीद वीरांगनाओं व 15 अलंकृत सैनिकों का सम्मान किया। उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजीपुरा का नामकरण शहीद सज्जन सिंह खीचड़ एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडेला छोटा-फतेहपुर का नामकरण शहीद पन्नेसिंह के नाम पर किया। संग्राम सिंह निवासी सेवद बड़ी को प्रयोगशाला सहायक के पद पर एवं सुशील रेवाड़ ठिमोली को कनिष्ठ लेखाकार के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई।

समारोह में मोहिनी देवी, बिमला देवी, संतोष देवी, सुविता देवी, सुनीता देवी, बलकेश बानो, रहमत बानो, कोईली देवी, राजकंवर, सरिता देवी, रामप्यारी, सरोज देवी, सुमन सहित वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला, बृजेन्द्र सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कर्नल जगदेव सिंह, रामेश्वर बुरड़क, अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसायटी, सूबेदार मेजर श्रवण कुमार जाट, कल्याण संगठक साबूलाल चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles