ताल छापर पक्षी उत्सव: ऑनलाइन नेचर फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
एसपी जय यादव ने किया पोस्टर का विमोचन, पक्षी संरक्षण को बताया समय की आवश्यकता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरु : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जिला मुख्यालय पर ताल छापर बर्ड फेस्टिवल 2025 के प्री- इवेंट्स के तहत होने वाली ऑनलाइन फ़ोटोग्राफ़ी और पेंटिंग प्रतियोगिताओं पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि पक्षी संरक्षण आज के समय की आवश्यकता हैं। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपने पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र को समझने में उनको सहायता मिलेगी। इन प्रतियोगिताओं से जुड़ें से प्रतिभाओं को वन्य जीवों और प्रकृति से जुड़ने के साथ अपनी कला को रचनात्मक तरीक़े से प्रदर्शित करते हुए कला के माध्यम से प्रकृति संरक्षण को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलेगा। एसपी यादव ने कहा कि पक्षी कितने खूबसूरत होते हैं यह उनको देखने से पता चलता हैं। पक्षियों के कारण ही हमारे आसपास चहल – पहल रहती हैं। 1 और 2 फ़रवरी को होने वाला ताल छापर बर्ड फ़ेस्टिवल का यह आयोजन वाक़ई में अनूठा प्रयास है। चूरू के जिला प्रशासन , वन विभाग, नगर पालिका छापर और संप्रीति संस्थान की यह पहल अभिनव हैं। आयोजन से जुड़े मुदित तिवाड़ी ने जिला पुलिस अधीक्षक को आगामी एक व दो फरवरी को ताल छापर अभयारण्य में होने वाले पक्षी पर्व व ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के बारे में की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नेचर फोटोग्राफी में 2 श्रेणीयों में प्रविष्टियाँ माँगी गई है, प्रोफेशनल और एमेच्योर।प्रतियोगिता का विषय “नेचर थ्रू द लेंस (प्रकृति लेंस के माध्यम से)” रखा गया है। दोनों ही श्रेणियों में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लें सकते हैं। ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में 3 आयु वर्ग रखे गए है, बाल(8-12 वर्ष),किशोर(12-18 वर्ष), वयस्क (18 वर्ष से अधिक)। एक प्रतिभागी अधिकतम 3 प्रविष्टि भेज सकता है। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय पक्षी और प्रकृति, ताल छापर वन्य जीव अभयारण्य, वन्य जीव संसार, पर्यावरणसंरक्षण और जैव विविधता। प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक प्रतिभागी को फ़ेस्टिवल की वेबसाइट www.talchhaparbirdfestival.com पर जाकर ऑनलाइन फ़ॉर्म भरना होगा।प्रतियोगिताओं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 5100/-, 3100/-, 2100/- रुपय के नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, फ़ेस्टिवल के दौरान प्रदर्शनी और ताल छापर अभयारण्य की गाइड यात्रा का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2025 है। किसी भी अन्य सहायता के लिए ईमेल आईडी info@talchhaparbirdfestival.com अथवा फ़ेस्टिवल हेल्पडेस्क नम्बर +91-96640-33115 पर संपर्क किया जा सकता है।
कला विशेषज्ञ मुकुल भाटी ने इस अवसर पर होने वाली फोटो प्रदर्शनी और नेचर आर्ट वॉल के बारे में जानकारी साझा की। इस अवसर पर वन्य जीव लेखक डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा सुजानगढ़ ने कहा कि पक्षी संरक्षण के प्रति जन जागरण का यह अनूठा अभियान हैं। इस अवसर पर नेचर एनवायरमेंट एण्ड वाइल्डलाइफ सोसायटी ताल छापर के अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वामी , वन मित्र हरिप्रसाद जोशी, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर पार्थ सोनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।