पतंग उड़ाते समय छत से नीचे गिरा युवक:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती, सिर में आई चोट
पतंग उड़ाते समय छत से नीचे गिरा युवक:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती, सिर में आई चोट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 20 में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। पतंगबाजी के दौरान एक 20 वर्षीय युवक दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर गया। युवक को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वार्ड 20 निवासी आदिल शेख (20) पुत्र मुश्ताक शेख छत पर पतंग उड़ा रहा था। अचानक वह छत के पिछले हिस्से से नीचे गिर गया और पहली मंजिल पर बने टीन शेड पर जाकर गिरा। गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए निजी वाहन से उसे डीबी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ले गए।
अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने युवक का इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन, एक्सरे और अन्य आवश्यक जांचें करवाईं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार की महिलाएं और अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को भी दी है। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।