हीरवाना गौशाला में नानी बाई रो मायरो कथा के समापन पर उमड़े श्रद्धालु, विधायक भगवाना राम सैनी ने गौशाला में गायों को खिलाया गुड़
भगवान के प्रति समर्पण भाव से भरोसा हो तो परमात्मा भक्त की हर इच्छा पूरी करते हैं..... लक्ष्मण दास महाराज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : मकर संक्रांति पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण गौशाला हीरवाना चंवरा में बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में चल रही नानी बाई रो मायरो कथा का मंगलवार को विधिवत समापन किया गया। कथा के समापन पर गौशाला में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कथावाचक राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह मायरा विशेष रूप से गौ माता के लिए ही किया जाता है और श्रद्धालुओं ने इस गोशाला बहुत ही जबरदस्त मायरा गौ माता के लिए भरा है। जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण अपनी पटरानियों के साथ नरसी भक्त की बेटी नानी बाई का मायरा भरा था उसी हिसाब से आज गौशाला में भक्तों ने बढ़ चढ़कर दान पुण्य कर मायरा भरा है। कथावाचक ने कहा कि गौशाला में ऐसा लग रहा है जैसे भगवान पूरे गांव के साथ आज गौशाला में पधारे हैं क्योंकि जो भी भक्त गौशाला में आ रहा है उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी ने भी गायों को गुड़ खिलाया। हीरवाना के विक्रम सिंह शेखावत ने गौशाला के कर्मचारियों को गर्म कंबल वितरित की।
इस दौरान कथा सहयोगी सांवरमल जांगिड़, उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, विक्रम सिंह शेखावत, जेपी महरानियां, मदनलाल जांगिड़, मैनपुरा सरपंच नीलम चोधरी, श्रीराम मणकस, मंजीत बराला, नत्थूराम बराला, दीपचंद कड़ाला, नरेंद्र दाधीच, संदीप गाड़िया, अजीत सिंह शेखावत, विश्वनाथ शर्मा, झुंझुनूं नगर परिषद जेटीए सुभाष चंद्र सैनी, व्याख्याता दीपक मीणा, शीशराम खटाणा, बनवारी लाल जांगिड़, भगवती प्रसाद शर्मा, महेंद्र कुमार शर्मा, सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।