मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन:महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन:महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नालपुर में मंगलवार को लोकदेवता खेड़ा वाले बाबा के मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सेठ रामसिंह बंसल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा निर्मित इस मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जाएगी।
समारोह की शुरुआत महिलाओं द्वारा डीजे के साथ निकाली गई प्रभात फेरी से हुई। जिसका ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंदिर परिसर में राधावल्लभ शास्त्री, सुनील शास्त्री और मनोज शास्त्री के सानिध्य में हवन और मंत्रोच्चारण किया गया। पंडित राधावल्लभ शास्त्री ने धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने और गौ सेवा से मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें विभिन्न झांकियां भी शामिल थीं। इससे पहले रात्रि जागरण में भजन प्रस्तुतियां दी गईं। मंदिर में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण भी किया गया।
इस दौरान समारोह में रामसिंह, दूलीचंद, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार समेत युवा मंडल के कई सदस्य उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974513


