फतेहपुर नगर परिषद की बैठक में पार्षदों का हंगामा:सीवरेज, सफाई और बिजली की समस्याओं का उठा मुद्दा, कमिश्नर ने दिया 24 घंटे में समाधान का आश्वासन
फतेहपुर नगर परिषद की बैठक में पार्षदों का हंगामा:सीवरेज, सफाई और बिजली की समस्याओं का उठा मुद्दा, कमिश्नर ने दिया 24 घंटे में समाधान का आश्वासन

फतेहपुर : फतेहपुर नगर परिषद में सोमवार को आयोजित साधारण सभा की बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को लेकर जमकर आवाज उठाई। बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा सीवरेज का रहा, जिसमें पार्षद रामस्वरूप गढ़वाल ने बताया कि कस्बे में सीवरेज के चेंबर जाम हैं और इस समस्या के समाधान को लेकर नगर परिषद और सीवरेज कंपनी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।
इस गंभीर मुद्दे पर नवनियुक्त नगर परिषद कमिश्नर अनीता खीचड़ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीवरेज कंपनी के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सभी जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर सेव करें और शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर समस्या का समाधान करें।

बैठक में पार्षदों ने सफाई व्यवस्था, नाली सफाई, बिजली, सड़क और ऑटो टिपर जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को भी उठाया। कमिश्नर ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बिना किसी भेदभाव के कार्य कराए जाएंगे।
बैठक में सभापति मुस्ताक अहमद नजमी, उपसभापति निकिता रिणवा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष छोटेलाल महेचा सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा और उनके समाधान की मांग की।