केसीटीएसयू श्रमिक संगठन व केसीसी प्रशासन पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता : दो फरवरी तक मांग पुरी नही होने पर तीन फरवरी से अनशन पर बैठने की दी चेतावनी
ठेका कर्मियों ने केंद्रीय खान मंत्री व एचसीएल सीएमडी से की थी बीस सूत्री मांग, बीस सूत्री मांगों को लेकर केसीसी प्रबंधक ने नियमानुसार मांग को पुरा करने का दिया आश्वासन शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस जाब्ता रहा मौजूद

खेतड़ी नगर : खेतड़ी कॉपर ठेका श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों ने एक सप्ताह पूर्व केंद्रीय खान मंत्री एवं एचसीएल के सह प्रबंधक निदेशक को बीस सुत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा था जिसकों लेकर केसीसी प्रशासन के आलाधिकारियों ने सोमवार सुबह केसीटीएसयू के पदाधिरियों से वार्ता की। वार्ता के दौरान केसीसी प्रबंधक ने जो भी मांग नियमानुसार होगी वह पुरी करने का आश्वासन दिया। जिसके पश्चात ठेका कर्मियों ने दो फरवरी तक मांग पुरी नही करने पर तीन फरवरी से केसीसी प्रशासन भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया। यूनियन के महामंत्री राजेश सैनी ने बताया कि खेतड़ी कॉपर कॉम्पलेक्स में ठेका प्रथा के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, मजदूरों की मांगों को लेकर पहले केसीसी कार्यपालक निदेशक को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था लेकिन मांग पुरी नही होने पर एक सप्ताह पूर्व पूर्व केंद्रीय खान मंत्री एवं एचसीएल के सह प्रबंधक निदेशक को ज्ञापन के मार्फत अवगत करवाया गया था, ज्ञापन के मार्फत बताया था की ग्यारह जनवरी तक मांग पुरी नही हुई तो 13 जनवरी को भुख हड़ताल पर बैठने व 14 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठने के लिए अवगत करवाया था।
इस संबंध में रविवार देर शाम को केसीसी उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस शिवदर्शी व सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विपिन शर्मा ने वार्ता कर सोमवार सुबह यूनियन के मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया। सोमवार सुबह उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस शिवदर्शी के कार्यालय में सहायक महापबंधक (मानव संसाधन) विपिन शर्मा, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधाना, सुरक्षा अधिकारी नारायणलाल, अश्वनी गुरावड़िया व सिंघाना थानाधिकारी कैलाश यादव के समक्ष यूनियन के महामंत्री राजेश सैनी, अध्यक्ष राजेंद्र धेधड़, उपाध्यक्ष हंसराज पटेल, सुरेश पांडे के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान एस शिवदर्शी ने ठेका कर्मियों यूनियन के पदाधिकारियों से जो भी मांग नियमानुसार होगी वह पुरी करने का आश्वासन दिया। जिस पर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि दो फरवरी तक मांग पुरी नही हुई तो तीन फरवरी से मजदूर केसीसी प्रशासन भवन के सामने बैठ जाएंगे जिसका जिम्मेदार केसीसी प्रबंधक होगा। शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सिंघाना थानाधिकारी कैलाश यादव के नेतृत्व में सिंघाना व बुहाना पुलिस का जाब्ता मौजूद था। सोमवार सुबह जैसे ही ठेका कर्मी हड़ताल पर बैठने लगे तो पुलिस प्रशासन ने मजदूरों को हड़ताल पर बैठने नही दिया। यूनियन के राजेश सैनी ने बताया कि पुलिस प्रशासन व केसीसी प्रशासन ने कहा कि हड़ताल पर बैठने की उनके पास कोई प्रमिशन नही है। मजदूरों ने केसीसी प्रशासन के खिलाफ नारा बाजी करते हुए कहा कि दो फरवरी तक मांग पुरी नही हुई तो तीन फरवरी से मजदूर केसीसी प्रशासन भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठेगें।
इस मौके पर राजेंद्र धेधड़, हंसराज पटेल, राजेश सैनी, राकेश स्वामी, अशोक कुमार, जयसिंह सैनी, रूपचंद, संदीप योगी, विजेंद्र चौधरी, रामवतार, शिवलाल, घनश्याम, दाताराम, सुरेश, लालाराम भगत आदि मजदूर मौजूद थे।