सैनी समाज के राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी उपलब्धि:उदयपुरवाटी के एडवोकेट मोतीलाल सैनी को मिला समाज रत्न सम्मान
सैनी समाज के राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी उपलब्धि:उदयपुरवाटी के एडवोकेट मोतीलाल सैनी को मिला समाज रत्न सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
उदयपुरवाटी : जयपुर के सांभर में रविवार को नागौर जिला माली सैनी समाज विकास समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में एक महत्वपूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुरवाटी के प्रसिद्ध सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट मोतीलाल सैनी को उनकी सामुदायिक सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डॉ. इंद्रजीत सिंह टांक के संयोजन में आयोजित इस समारोह में उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज सेवा में सक्रिय कई लोगों को सम्मानित किया गया।
एडवोकेट मोतीलाल सैनी की उपलब्धियों की बात करें तो वे पहले भी कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। युवा मामले एवं खेल विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन जैसी कई संस्थाओं द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता दी जा चुकी है।
इस अवसर पर पार्षद श्यामाराम सैनी, संजय जांगिड़, सर्वोदयी कार्यकर्ता बद्रीप्रसाद तंवर, डॉ. अशोक सैनी, डॉ. प्रकाश सैनी और संजय सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने एडवोकेट मोतीलाल सैनी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।