[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चाइनीज मांझा जब्त करने गई टीम पर जानलेवा हमला:सरदारशहर में दुकानदार ने की मारपीट, एक कर्मचारी गंभीर; 500 चर्खियां जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

चाइनीज मांझा जब्त करने गई टीम पर जानलेवा हमला:सरदारशहर में दुकानदार ने की मारपीट, एक कर्मचारी गंभीर; 500 चर्खियां जब्त

चाइनीज मांझा जब्त करने गई टीम पर जानलेवा हमला:सरदारशहर में दुकानदार ने की मारपीट, एक कर्मचारी गंभीर; 500 चर्खियां जब्त

सरदारशहर : राजस्थान के सरदारशहर में चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई। जिला कलेक्टर और एसडीएम के आदेश पर कार्रवाई करने गई नगर परिषद की टीम पर स्थानीय दुकानदार और उनके परिवार ने लाठी-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में नगर परिषद के कर्मचारी हरिहर सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिर और मुंह पर चोटें आईं।

जेईएन सीताराम मीणा के नेतृत्व में टीम छगनलाल नाई के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, आरोपियों ने हमला कर दिया और फरार हो गए। घायल कर्मचारी को पहले राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें चूरू के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक और एएसआई हिम्मत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घर की तलाशी ली और 500 से अधिक चाइनीज मांझे की चर्खियां जब्त कीं। नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब्त की गई चर्खियों को गांधी चौक में जलाकर नष्ट किया जाएगा।

स्थानीय प्रशासन की चेतावनी के बावजूद शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की कई दुकानों पर अवैध रूप से चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है। प्रशासन की ओर से पूर्ण कार्रवाई न होने के कारण इस खतरनाक मांझे का कारोबार थम नहीं रहा है।

Related Articles