[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जन्म जयंती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जन्म जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : सीकर के लोसल में स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जन्म जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में कस्बे के स्वामी विवेकानंद चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माला व श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके पश्चात श्री सेवा समिति भवन में आयोजित कार्यक्रम में विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l

कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति प्रकल्प प्रमुख डॉ.आर.एस.जाजू ने युवा दिवस पर युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया, आरएसएस के जिला सह कार्यवाह महेश कुमावत, भाजपा नेता रमेश शास्त्री ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। आयोजित कार्यक्रम में भारत विकास परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक व समाजसेवी लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद के सदस्य महेश बागड़ी ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा परिषद के अध्यक्ष नेमीचंद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया l

Related Articles