[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेघवाल समाज संघ (रजि०) शाखा झुंझुनूं ने किया 134 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेघवाल समाज संघ (रजि०) शाखा झुंझुनूं ने किया 134 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय पर मेघवाल समाज संघ (रजि0) की ओर से समाज हित में कार्य करने वाली समाज की महान विभूतियों का अंबेडकर भवन झुंझुनूं में सम्मान समारोह किया गया। समारोह में समाज के 134 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इन नागरिकों सम्मान मेघवाल समाज के विकास में उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार आबूसरिया आईएफएस, अध्यक्षता प्रोफेसर ओंकार मल, विशिष्ट अतिथि विधायक पितरामसिंह काला, एडीएम झुंझुनूं अजय कुमार आर्य, डिप्टी सीएचएमओ भंवरलाल सर्वा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश आबूसरिया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का समाज के विकास में अतुलनीय योगदान है रहा है जिसकी वजह से मेघवाल समाज ने इतनी तरक्की की है। अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर ओंकारमल ने कहा कि हमारे बुजुर्गों के आशीर्वाद और अथक प्रयास से ही हम आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मेघवाल समाज संघ पवन आलड़िया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों के समाज के लिए किए गए अथक प्रयासों और दूरदर्शी सोच के कारण ही आज शिक्षा, राजनीति, चिकित्सा सहित समाज के हर क्षेत्र में मेघवाल समाज ने झुंझुनूं जिले में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। कार्यक्रम का संचालन संगठन महासचिव डॉ. विकास काला ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पवन आलड़िया, संयोजक बलबीर काला, कोषाध्यक्ष डॉ. अशोक गर्वा, महासचिव अजय काला, महासचिव मुकेश महरिया, मनोज चंदानी, अनिल बाड़ेटीया, एड. सीताराम सेवदा, दिनेश बड़ताज्य उपस्थित रहे।

इनका किया गया सम्मान

राजेश दहिया भाजपा जिला महामंत्री, हनुमान प्रसाद हिरवा सेवानिवृत आईएएस , मूलचंद आर्य सेवानिवृत आईएएस, रवि प्रकाश महरडा महानिदेशक, न्याय मूर्ति प्रताप सिंह गुरावा, पीआर जेवरिया, कन्हैया लाल बेरवा कुलाधिपति, प्रेमचंद बेरवाल, महावीर प्रसाद वर्मा, रामकुमार वर्मा, इंजीनियर मालीराम, माणकचंद प्रधान, गिरधारी लाल कटारिया, मांगीलाल मंगल, मुकुंदराम मडार, डॉ. वंशीधर वर्मा, सेवानिवृत्त प्रोफेसर जयलाल सिंह, रामेश्वर लाल कल्याण, बलबीर सिंह काला, महावीर प्रसाद सानेल, ओम प्रकाश आलडिया, राकेश रंगा, ईओ राकेश देवठिया, मदनलाल तूनवाल, हरफूल सिंह कांटीवाल, शारदा देवठिया मंडावा प्रधान, पिलानी प्रधान बिरमादेवी, बिमला देवी पूर्व प्रधान, बीएल बौद्ध, सहीराम तुनदवाल, बनेश्वरी आर्य, इंद्राज सिंह मेघवाल, अनूप कटारिया, डॉ सीताराम गोठवाल, बनवारी लाल पहाड़सरिया, डॉ. धर्मपाल सिंह , रामकुमार सर्वा, सुखदेव सिंह सरोवा, रामानंद आर्य, मनीराम देवरोड, बद्री प्रसाद गोरा, राजेश दहिया, ख्यालीराम टोडी, भागीरथमल नेमीवाल, मंगेशसिंह सुनिया, इंजी. रूघाराम बेसरवाल, कैप्टन शंकरलाल महारानियां, प्रभुसिंह सिरोहा, कमांडेंट हरदयाल सिंह, शंकरलाल जिनागल, मनोहरलाल बगड़, जगदीशप्रसाद जिनागल, श्रीराम तुनदवाल, किशनलाल महरिया, लक्ष्मणसिंह प्रेमी, प्रभुसिंह सिरोहा, सुभाष चंद्र सेवदा, सुभाष चंद्र गोठवाल, अमीलाल गोठवाल, डॉ मोहनलाल मोखरिया ,डिप्टी कमांडर सुरेंद्र कुमार काला, विराम सिंह गुरावा, बनवारीलाल मेहरड़ा, कैप्टन लीलाधर चौहान, रामेश्वर लाल वर्मा, रामप्रताप पुलकित, महेशदान गौरा, मोहनलाल घुंघर वाल, ओमप्रकाश आलड़िया, बजरंग आलड़िया, प्रहलाद राम निर्मल, रामनिवास भूरिया, मदनलाल दूधवाल, जगमाल सिंह टंडन, संपतराम बारूपाल, योग गुरु हनुमान प्रसाद सानेल, मरणोपरांत नागरिक सम्मान महादेव प्रसाद बंका पूर्व एमएलए, शिवनारायण छाछीया पूर्व एमएलए, सुभाष आर्य पूर्व एमएलए, सूरजमल पूर्व एमएलए , सुंदरलाल काका पूर्व एमएलए बीएल मेहरड़ा शिक्षाविद, बीएल चिरानिया, रामनिवास भूरिया, मीडिया क्षेत्र में एडवोकेट हरेश पंवार भीम प्रज्ञा, शीशराम सिरोलिया, जेपी महारानियां , शक्ति सिंह मोई । उपरोक्त के अलावा बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles