[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन:विभिन्न स्थानों पर बनाए पौषबड़े, राहगीरों को बांटा प्रसाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन:विभिन्न स्थानों पर बनाए पौषबड़े, राहगीरों को बांटा प्रसाद

उदयपुरवाटी में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन:विभिन्न स्थानों पर बनाए पौषबड़े, राहगीरों को बांटा प्रसाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार 

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक उत्साह के साथ पौषबड़े बनाए गए और राहगीरों को वितरित किए गए। शहर के मुख्य बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के पास भाजपा युवा नेता नितेश सैनी सहित बाबूलाल सैनी, राजेंद्र राठी, हेरम्भ नारनोलिया और अन्य स्थानीय नेताओं ने पौषबड़े बनवाकर पहले भगवान को भोग लगाया और फिर प्रसाद के रूप में राहगीरों को वितरित किया।

अडवानिया क्षेत्र में युवा नेता योगेंद्र सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हलवा और बड़े बनाकर ग्रामीणों को वितरित किए। इसी तरह तहसील के पास भी जलेबी और पौषबड़ों का वितरण किया गया, जहां किसान नेता धन्नाराम सैनी, सुभाष टेलर, महेश गुर्जर समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन ने सामुदायिक एकता और धार्मिक परंपराओं के निर्वहन का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

Related Articles