बख्तावरपुरा में बांधे बेसहारा जानवरों को नेक रेडियम बेल्ट
बख्तावरपुरा में बांधे बेसहारा जानवरों को नेक रेडियम बेल्ट
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला पर्यावरण सुधार समिति की ओर से यातायात पुलिस तथा परिवहन विभाग के सहयोग से लगातार बेसहारा गौवंश और कुत्तों के अलावा अन्य जानवरों को नेक रेडियम बेल्ट बांधने का कार्य जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को बख्तावरपुरा गांव में समिति पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, यातायात पुलिस तथा परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के सहयोग से बेसहारा गौवंश और कुत्तों के नेक रेडियम बेल्ट बांधे गए। इस मौके पर सरपंच अनिल कटेवा का सराहनीय सहयोग रहा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल ने कहा कि झुंझुनूं से चिड़ावा व पिलानी जाने वाले रास्ते पर बख्तावरपुरा बस स्टैंड है। इसके आस-पास की मुख्य सड़क पर रात के समय बेसहारा जानवरों के कारण हादसों की संभावना बनी रहती है। इन संभावनाओं को दूर करने के लिए और रात के समय जानवर यदि सड़क पर आए तो वाहन चालकों को आसानी से पता चल सके। इसलिए इनके गले में रेडियम के बेल्ट बांधे गए है।
इस मौके पर परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर रोहिताश्व, झुंझुनूं टीआई हरफूल मीणा, समिति के राजेश अग्रवाल, अभिषेक मुरारका, पूनम जांगिड़, दीपिका चाहर, अनूप सैनी, मदन सोनी, शाहिद, पीराम फाउंडेशन से गांधी फैलोशिप की छात्राएं, अदम्य पाराशर आदि मौजूद थे। इस मौके पर सरपंच अनिल कटेवा की मौजूदगी में ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। वहीं संकल्प दिलाया कि सभी ग्रामीण परिवहन नियमों का पालन करेंगे और करवाएंगे।