[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में स्टूडेंट्स का अनिश्चितकालीन धरना:बोले- जब तक शेखावाटी यूनिवर्सिटी में फीस कम नहीं होती लड़ाई जारी रहेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में स्टूडेंट्स का अनिश्चितकालीन धरना:बोले- जब तक शेखावाटी यूनिवर्सिटी में फीस कम नहीं होती लड़ाई जारी रहेगी

सीकर में स्टूडेंट्स का अनिश्चितकालीन धरना:बोले- जब तक शेखावाटी यूनिवर्सिटी में फीस कम नहीं होती लड़ाई जारी रहेगी

सीकर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी (सीकर) में फीस बढ़ोतरी के विरोध में एसएफआई का अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। स्टूडेंट्स का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन प्रोफेशनल कोर्स का हवाला देकर डबल फीस वसूल कर रहा है, जिससे छात्र परेशान हैं। छात्र नेता मनीष किलानिया ने कहा- यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से प्रोफेशनल कोर्स के नाम पर एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, एलएलएम व एमएससी बायोटेक की फीस में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। यूनिवर्सिटी में गरीब, मजदूर व किसानों के बच्चे पढ़ते हैं जो भारी भरकम फीस देने में असमर्थ है। इन कोर्सेस की फीस कम की जाए। इससे पहले यूनिवर्सिटी की ओर से यूजी-पीजी की फीस 200% बढ़ाई गई थी। जिससे स्टूडेंट्स में आक्रोश था। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फीस बढ़ाकर स्टूडेंट्स को ठगने का काम शुरू कर दिया है।

स्टूडेंट्स ने कहा- अगर समय रहते यूनिवर्सिटी ने एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, एलएलएम व एमएससी बायोटेक की फीस कम नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान महासचिव दिनेश चौधरी, उपाध्यक्ष जय कुमार, भगत सिंह, देवराज हुड्डा, अर्पिता, योगेश पंवार, राहुल मेघवाल, मीना, रेखा, कृष्णा, कन्हैया चौधरी, पुनीत कुमावत, भूपेंद्र शेखावत, राजू बिजारणियां, अभिषेक महला, सोनू पंडित, बलवीर, विकास जांगिड़ सहित अन्य स्टूडेंट्स मौजूद रहें।

Related Articles