[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सहकारी समिति की बैठक स्थल पर ताला लटका मिला:सदस्य करते रहे इंतजार, व्यवस्थापक भी अनुपस्थित रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सहकारी समिति की बैठक स्थल पर ताला लटका मिला:सदस्य करते रहे इंतजार, व्यवस्थापक भी अनुपस्थित रहा

सहकारी समिति की बैठक स्थल पर ताला लटका मिला:सदस्य करते रहे इंतजार, व्यवस्थापक भी अनुपस्थित रहा

झुंझुनूं : झुंझुनूं के टांई गांव में शुक्रवार को बहु प्राथ सहकारी समिति लिमिटेड की अनुशासनात्मक सदस्यां के चयन के लिए बैठक होनी थी। लेकिन सदस्य मौके पर पहुंचे तो बैठक स्थल के मुख्य गेट के ताले लगे हुए थे। कार्यवाहक व्यवस्थापक भी अनुपस्थित थे। समिति के अन्य सदस्य काफी देर तक इंतजार करते है, फिर वापस लौट गए। बैठक नहीं होने पर टांई सोसायटी के निर्वाचित सदस्य रामसूख ने कार्यवाहक व्यवस्थापक सुर्यप्रकाश पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने बताया कि टांई सोसायटी के जांच मे दोषी व निलंबित व्यवस्थापक दिलीप कुमार को बचाने व उनके बहकावे मे आकर वह जानबूझकर सोसायटी की बैठक मे अनुपस्थित रहे है। वहीं अध्यक्ष सहदेव सिंह धायल ने बताया कि टांई सोसायटी की बैठक का आयोजन उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार अनुशासनात्मक समिति के चयन के लिए आयोजित की गई थी जिसका एजेंडा एक सप्ताह पहले जारी कर दिया गया था।

व्यवस्थापक को बैठक मे उपस्थित होने व बैठक की कार्यवाही करने के लिए पाबंद किया गया था। उसके बावजूद व्यवस्थापक उपस्थित नहीं हुआ व नहीं सोसायटी के ताले खोले गए। व्यवस्थापक दिलीप कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा। वहीं कार्यवाहक व्यवस्थापक सूर्यप्रकाश से दर्जनों बार फोन करके सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठाया गया।

Related Articles