बिसाऊ : इंसानियत एकता सेवा समिति, चूरू द्वारा चल रहे पिछले 27 दिनों से रात्रिकालीन कम्बल वितरण अभियान के तहत गुरुवार रात्रि को बिसाऊ में रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मुसाफिरों व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर अभियान संयोजक करामत खान उर्दू अदीब ने बताया कि अपने लिए तो हर इंसान जीता है , लेकिन जो इंसान दूसरों के लिए जीता हो उसको ही असल ज़िन्दगी कहते हैं। उन्होंने कहा कि बेसहारा लोगों मदद करना और उनके सुख-दुःख में साथ खड़े रहना, इस से बड़ा और कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता । समिति व्यवस्थापक जाफर खान ने बताया कि ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान प्रदीप सैनी, अबरार खान, सोयल खान, जाकिर खान, शमशाद खान, मोती खान, सुलेमान आदि मौजूद रहे।