झुंझुनूं : ग्राम पंचायत टांई के वार्ड नंबर तीन मे पिछले एक महीने से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। इस सर्दी के मौसम मे भी लोगो को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। गौरतलब है कि गांव टांई के वार्ड नंबर 3 के लोगों को पीने का पानी नहीं तो कुआ से होने वाली सप्लाई से मिल रहा है और नहीं जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत होने वाले पानी की सप्लाई नियमित रूप से नहीं हो रही है। उपखण्ड स्तर पर होने वाली जनसुनवाई मे ग्रामीण लक्ष्मण राम, सुशीला, सुरेश देवी धायल, कमलेश हाडा, रुपेश, कविता देवी, हीरा देवी, संतोष देवी, चन्द्रकला मनीषा, चम्पा, परमेश्वर लाल जांगिड़, विनोद व नरोतम जांगिड़ आदि ने ज्ञापन देकर पानी की समस्या का समाधान की मांग की है।