[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिले को रद्द करने का विरोध:नापावाली के ग्रामीण एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, कुमावत समाज ने रैली निकाली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिले को रद्द करने का विरोध:नापावाली के ग्रामीण एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, कुमावत समाज ने रैली निकाली

नीमकाथाना जिले को रद्द करने का विरोध:नापावाली के ग्रामीण एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, कुमावत समाज ने रैली निकाली

नीमकाथाना : नीमकाथाना नीमकाथाना जिले को रद्द करने के विरोध में बुधवार को नापावाली के ग्रामीण एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इधर, बुधवार को शहर में कुमावत समाज के लोगों ने प्रजापति छात्रावास से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नीमकाथाना जिले को रद्द करने की विरोध में आक्रोश रैली निकाली। रैली कलेक्ट्रेट पर पहुंची जहां कुमावत समाज के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कुमावत समाज के अध्यक्ष कालूराम कुमावत ने बताया कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक कारणों से नीमकाथाना जिले को निरस्त कर दिया। समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे जिला बचाओ संघर्ष समिति के धरने को समर्थन दिया।

नापावाली के ग्रामीण एकजुट होकर नीमकाथाना पहुंचे और रैली निकालकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र से आये बुजुर्गों ने कहा कि सरकार ने नीम का थाना जिले को हटाकर एक हठधर्मिता अपनाई है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ भी नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में उतर गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ धरना स्थल पर पहुंचे। नीमकाथाना जिला बचाने के लिए जिला बचाओ संघर्ष समिति ने 13 जनवरी को विशाल जनसभा बुलाई है। यह जनसभा रामलीला मैदान में आयोजित होगी। वही 10 अप्रैल को युवाओ द्वारा आक्रोश बाइक रैली निकाली जाएगी।

Related Articles