नवलगढ़ में प्लास्टिक मांझा मुक्त अभियान:चेयरमैन से मिले युवा, पालिका से सहयोग की अपील
नवलगढ़ में प्लास्टिक मांझा मुक्त अभियान:चेयरमैन से मिले युवा, पालिका से सहयोग की अपील

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ के युवाओं ने मंगलवार को अपने प्लास्टिक मांझा मुक्त अभियान को और मजबूत करने के लिए नवलगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन सुरेंद्र सैनी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान युवा वर्ग के सदस्य ने पालिका से अभियान में सहयोग की अपील की।
सुरेंद्र सैनी ने युवा वर्ग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा-वह इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने नवलगढ़ में प्लास्टिक मांझे के उपयोग को रोकने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पालिका की ओर से हर संभव मदद की बात की। इस अभियान के तहत नवलगढ़ युवा वर्ग ने एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसमें उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे प्लास्टिक मांझे का उपयोग नहीं करेंगे और इसके स्थान पर पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को अपनाएंगे।
ये रहे मौजूद इस मौके पर विभास कुमावत, रितेश राड, अमन जागत, अंकुल सैनी, सुवराज सिंह शेखावत, अंकित गर्जर, उत्कर्ष पीपलवा, विनय सिंह शेखावत, पवन जांगिड़ आदि मौजूद थे।