[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीड़ित से संवेदनशीलता से बात करें पुलिस अधिकारी: एसपी:क्राइम बैठक में गैंगवार और संगठित अपराधों में कमी लाने पर जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पीड़ित से संवेदनशीलता से बात करें पुलिस अधिकारी: एसपी:क्राइम बैठक में गैंगवार और संगठित अपराधों में कमी लाने पर जोर

पीड़ित से संवेदनशीलता से बात करें पुलिस अधिकारी: एसपी:क्राइम बैठक में गैंगवार और संगठित अपराधों में कमी लाने पर जोर

चुरू : एसपी जय यादव ने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले पीड़ित के साथ पुलिस अधिकारी संवेदनशीलता के साथ बात करें। उनकी समस्या सुनकर हर संभव समाधान करने का प्रयास करें। यादव सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक में बोल रहे थे।

एसपी यादव ने कहा कि चूरू पुलिस की ओर से गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी अच्छा काम किया जाएगा। गैंगवार व संगठित अपराधों में कमी लाई जाएगी। सर्दी के मौसम में गस्त भी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा भी शहर के व्यापारी और आमजन भी पुलिस का सहयोग करें। व्यापारी अपनी दुकानों की पहरेदारी निजी तौर पर भी करवाएं, जिससे चोरी की वारदात में भी कमी आएगी। एसपी यादव ने कहा कि वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा समय समय पर अभियान चलाया गया है। उसमें काफी अच्छा काम किया गया है।

पुलिस ने आबकारी एक्ट में अवैध शराब, डोडा पोस्त, गांजा और अफीम पकड़ने की काफी कारवाई की है। यादव ने कहा कि जिले के पुलिस अधिकारी अपने-अपने थानों में पेंडेंसी की संख्या में कमी लाएं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से फरार चलने वाले वांटेड अपराधियों को पुलिस तुरंत हर स्थिति में गिरफ्तार करें।

क्राइम मीटिंग में एएसपी लोकेंद्र ददरवाल, डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी, सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश, महिला थानाधिकारी करतार सिंह, दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल, सुजानगढ़ थानाधिकारी सुखराम चोटिया, भालेरी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, भानीपुरा थानाधिकारी, गौरव खिड़िया, राजगढ़ थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया, हमीरवास थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles