झुंझुनूं रोडवेज बस डिपो बना चोरों का गढ़:एक साल में 100 सें ज्यादा चोरी; पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर सकी
झुंझुनूं रोडवेज बस डिपो बना चोरों का गढ़:एक साल में 100 सें ज्यादा चोरी; पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर सकी

झुंझुनूं : झुंझुनूं रोडवेज बस स्टैंड पर इन दिनों शातिर चोर सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिछले एक साल में झुंझुनूं बस डिपो पर चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। यात्रियों और सामान की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं नजर आ रहे हैं। इसमें रोडवेज प्रशासन की भी लापरवाही सामने आ रही है।
रोडवेज बस स्टैंड पर लगाए सीसीटीवी पिछले तीन साल खराब पडे़ हैं, ऐसे में चोर आसानी से यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
सीसीटीवी खराब होने से चोर पकड़ में नहीं आते हैं, पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शनिवार को दिनदहाडे़ हुई घटना ने रोडवेज प्रशासन की पोल खोल दी।
आभूषण से भरा बैग चोरी
रोडवेज बस से रविवार को गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। आभूषण बैग में रखे हुए थे। पीड़ित ने बस में बैठने के कुछ देर बाद पर्स चेक किया तो पर्स नहीं मिला। साथ ही बैग व गहने गायब थे। मामला झुंझुनूं के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में चूरू थाना क्षेत्र के वार्ड न 2 निवासी किरण कुमारी ने झुंझुनूं कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह झुंझुनूं रोडवेज बस से अपने गाव चूरू जा रही थी। चार बैग थे।
एक बैग में सोने चांदी के जेवरात थे। इसी साढे आठ हजार रुपए थे। बस झुंझुनूं डिपो पहुंची। कुछ देर बाद बैग को संभाला तो बैग नहीं था। उसमें रखे गहने गायब थे। पीड़ित ने बताया कि बस में उनके पास उस वक्त बस में बहुत भीड़ थी वही उसके पास लड़के खड़े थे उसे शक है, उन्हीं चारों लोगों ने उसके गहने व मोबाइल चुराए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हजारों यात्रियों का आवागमन
मुख्यालय होने के कारण बस स्टैंड पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे में बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे खराब होना यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। बस स्टैंड परिसर की सुरक्षा मानों राम भरोसे ही चल रही है।
सीसीटीवी खराब होने से आए दिन घटना हो रही है, चोरों की पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा है।
84 से 95 बसों का आवागमन
झुंझुनूं रोडवेज बस स्टैंड पर रोजाना 84 से 95 बसों का आवागमन रहता है, रोजाना हजारों की संख्या में यात्री यहां से बसों में सफर करते है। इसके बावजूद बस स्टैंड परिसर में सीसीटीवी को दुरुस्त करने के लिए कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।
एक साल में 100 से ज्यादा चोरी
केस नम्बर 1
कुछ दीन पहले जेब से चोरों ने एक लाख रूपए पार कर दिए,उसके बाद रोडवेज बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी खंगाले तो डीवीआर खराब होने की बात सामने आई। उसके बाद पीड़ित की ओर से कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी गई। लेकिन पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पाई
केस नम्बर 2
कुछ दिन पहले एक महिला का सोने का हार भी चोरी हो गया था। ऐसे में झुंझुनूं रोडवेज स्टैंड पर आने वाले यात्री खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
केस नम्बर 3
झुंझुनूं में रोडवेज बस में बैठी एक महिला यात्री के गले सोने की चेन तोड़ ली गई। महिला झुंझुनूं रोडवेज बस स्टैंड पर बस में बैठी थी। इस दौरान किसी ने सोने की चेन तोड़ ली। महिला को पता चलने पर परिजनों को सूचना थी। इसके बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई लेकिन पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई।
रोडवेज डिपो में पुलिस चौकी
झुंझुनूं रोड़वेज डिपो में पुलिस चौकी होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। एक साल में 100 से ज्यादा चोरी की घटना हो चुकी हैं। फिर भी पुलिस एक घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।