[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बजावा में हाईटेंशन लाइन के लिए उखाड़ रहे हरे पेड़, ग्रामीणों में रोष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बजावा में हाईटेंशन लाइन के लिए उखाड़ रहे हरे पेड़, ग्रामीणों में रोष

गुढ़ागौड़जी के बजावा में उखाड़े गए हरे पेड़।

गूढगौड़जी : बजावा गांव से बीकानेर नीमराणा की 765 केवी की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। जिसके लिए ठेकेदार हरे पेड़ो को उखाड़ रहे है। इससे किसानों में आक्रोश है। बीकानेर से नीमराणा जाने वाली 765 केवी की हाइटेंशन लाइन का काम बजावा और खींवासर ग्राम पंचायत की रोही से गुजर रही है। जिसमें बिना अनुमति के हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। ग्रामीण नरेंद्र गढ़वाल बजावा और किसान नवीन मूंड और प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार को हाईटेंशन लाइन का काम करने वाले ठेकेदार आए। जिन्होंने किसानों की बिना अनुमति के जबरन खेतो में काम शुरू कर दिया। जब किसानों और ग्रामीणों ने विरोध किया तो किसानों को डरा दिया। गढ़वाल ने बताया कि ठेकेदारों के पास कोई स्थायी लेबर नहीं हैं । ग्रामीणों ने हरे पेड़ काटने की शिकायत जिला कलक्टर को भी की है।

घर और कुएं का नहीं दे रहे मुआवजा

किसान प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के फाउंडेशन के पीलर कपनी के लोग तैयार कर रहे है। जिसको लेकर जेसीबी और ट्रैक्टरों से किसानों की फसल का नुकसान कर रहे है। शेखावत ने बताया कि हमारे घर फाउडेशन से मात्र 40 फीट की दूरी पर स्थित है। यहां से लाइन गुजरने के बाद लाइन का रेडिएशन इतने बढ़ जाएगा । कि उस घर मे रहना दूभर हो जाएगा। इसके साथ ही लाइन के नीचे किसानों के कुंए आ रहे है। जो कुएं किसी काम के नही रह पाएंगे। जिनका भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा।

Related Articles