घर में घुसकर गाड़ी से किया था जानलेवा हमला:दादिया पुलिस ने आरोपी पकड़ा, जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगी थी
घर में घुसकर गाड़ी से किया था जानलेवा हमला:दादिया पुलिस ने आरोपी पकड़ा, जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगी थी

सीकर : सीकर जिले की दादिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर जानलेवा हमला करने व फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी ग्रामीण क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून 2024 को पुलिस को दी रिपोर्ट में नेमीचंद (36) निवासी दादिया, सीकर ने बताया था कि 11 जून को उसकी पत्नी घर के सामने खड़ी थी। इस दौरान बिना नम्बरों की पिकअप गाड़ी आई और उनके घर में घुस गई। गाड़ी में कई बदमाश बैठे थे। बदमाशों ने महिला को धमकी दी थी कि उसके पति को सुनील पंड्या सबक सिखाएगा।
इसके बाद बदमाश घर में गाड़ी से तोड़फोड़ करने लगे। जब परिवार को लोगों ने शोर मचाया तो बदमाश धमकी देकर भाग गए। आरोप है कि बदमाशों ने जाते हुए उनसे फिरौती भी मांगी थी। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान आज पुलिस ने मामले में आरोपी अजय कुमार (24) निवासी सीकर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी ग्रामीण क्षेत्र के टॉप-10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।