पौख में सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई गई
पौख में सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
चवरा चोफूलिया : कस्बे के ज्योतिबा नगर में फूलेचौक किसान सेवा केंद्र में सावित्रीबाई फुले की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।सर्वप्रथम सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माला अर्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।इस अवसर पर भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा समाज सुधार के कार्यों को समाज उत्थान हेतु लागू करने की प्रेरणा ली । इस अवसर पर चौथु राम, प्रहलाद, सुभाष, राजेंद्र, रामजीलाल, इंद्राज, मुकेश, विक्रम, महेंद्र, डॉक्टर जगदीश, महेश, सुमन सैनी, आशा सहयोगिनी एवं काजल शर्मा कार्यकर्ता ओम कंवर एवं सुंदर देवी सहायिका शांति देवी कनिष्ठ सैनी सुशील सैनी एवं दर्जनो महिला एवं पुरुष उपस्थित थे कार्यक्रम के बाद मिठाई वितरण की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर प्रसाद सैनी एलआईसी अभिकर्ता ने की। मुख्य अतिथि हवलदार गोकुलराम सैनी विशिष्ट अतिथि उप स्वास्थ्य केंद्र पौख ढहर प्रभारी बबीता कस्वा थी।