सीकर में हार्डवेयर शॉप में चोरी:1.15 लाख रुपए की नगदी सहित हार्डवेयर का सामान और DVR मशीन लेकर गए चोर
सीकर में हार्डवेयर शॉप में चोरी:1.15 लाख रुपए की नगदी सहित हार्डवेयर का सामान और DVR मशीन लेकर गए चोर

सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में चोरों ने हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान से 1.15 लाख रुपए और हजारों रुपए का सामान भी चुराकर ले गए। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
सीकर के सदर थाने में कानाराम कुल्हरी ने रिपोर्ट देकर बताया- नेशनल हाईवे संख्या 52 पर पालवास चौराहा पर उनकी मनजीत एंड कंपनी नाम से फार्म है। जहां से चोरों ने 1.15 लाख रुपए की नगदी, करीब 80 रुपए कीमत का हार्डवेयर का सामान, DVR मशीन सहित अन्य सामान चुरा लिया।
आपको बता दें कि तेज सर्दी आने के साथ ही एक बार फिर जिले में चोरी की वारदात बढ़ना शुरू हो चुकी है। दिसंबर महीने के अंत में सीकर शहरी इलाके में ही दो से तीन चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।