राजस्व गांव कोट को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
राजस्व गांव कोट को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी : पंचायत समिति उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत नांगल के राजस्व गांव कोट को अलग पंचायत बनाने के लिए ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया- ग्राम पंचायत नांगल करीब 10 हजार जनसंख्या की आबादी वाली बड़ी पंचायत है। इस ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नांगल और कोट में करीब 15 किलोमीटर की दूरी है। ग्राम पंचायत मुख्यालय नांगल पर आने के लिए कोट के ग्रामीणों को 15 किलोमीटर का सफर तय करना होता है।
राजस्व गांव कोट की जनसंख्या 5000 से अधिक है और यहां 2600 से ज्यादा मतदाता है। ग्राम पंचायत पुनर्गठन कार्यक्रम के दौरान अगर राजस्व गांव कोट को अलग ग्राम पंचायत बनाया जाता है तो ग्रामीणों को इससे राहत मिलेगी। पिछली बार पुनर्गठन के दौरान कोट को अलग पंचायत बनाया जाना प्रस्तावित था, लेकिन किसी वजह से नहीं बनाया जा सका। ग्रामीणों ने इस बार अलग-अलग ग्राम पंचायत बनवाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में नांगल सरपंच गोठी देवी, पूर्व सरपंच आशकरण गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हंसा वर्मा, मोहनलाल सैनी, सुमेर गुर्जर, अनिल कुमार, शिशुपाल, रविंद्र कुमार, अनुराग योगी, आयुष कुमार, एडवोकेट प्रवीण सैनी, भागीरतमल, अंकित मीणा, राजेंद्र कुमार, राम अवतार, छोटू राम, माली राम आदि शामिल थे।