फतेहपुर में आवारा सांडों का आतंक:घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर किया हमला, गंभीर हालत में सीकर किया रेफर
फतेहपुर में आवारा सांडों का आतंक:घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर किया हमला, गंभीर हालत में सीकर किया रेफर

फतेहपुर : फतेहपुर में जगह-जगह आवारा सांडों का आतंक फैला हुआ है। मंगलवार सुबह के कस्बे के जांगिड़ स्कूल के पास वार्ड नंबर 48 में विनोद कुमार सैनी (52) अपने घर के बाहर खड़े थे, इस दौरान एक आवारा सांड ने विनोद पर अपने सिंग से हमला कर दिया।
जिसके कारण सांड का सिंग़ विनोद कुमार के पांव में घुस गया स्थानीय लोगों ने देखा तो दौड़कर आए और लड़कियों से मारकर सांड को वहां से भगाया तथा गंभीर अवस्था में विनोद को निजी वाहन से कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
जहां से गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल सीकर रेफर किया गया। मोहल्ले के ही विनोद कुमार कटारिया ने बताया कि इसी सांड ने महीने भर पहले भी दो व्यक्तियों को मारकर घायल किया था। बार-बार नगर परिषद को अवगत करवाने के बाद भी नगर परिषद आवारा सांडों को नहीं पकड़ रही है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।