मांगों को लेकर माकपा ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
मांगों को लेकर माकपा ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

सीकर : माकपा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। केंद्रीय आह्वान पर हुए प्रदर्शन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने व एक देश एक चुनाव की प्रक्रिया के फैसले को वापस लेने की मांग रखी। प्रदर्शन में एडवोकेट सूरजभान सिंह ने कहा कि संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भीमराव आंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। मांग रखी कि ऐसी घृणित मानसिकता रखने वाले गृहमंत्री को केंद्रीय मंत्री परिषद से हटाया जाए।
माकपा जिला सचिव पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा कि भारत विविधता वाला देश है। एक देश एक चुनाव की प्रक्रिया अव्यावहारिक है। सरकार तीन राज्यों में चुनाव एक साथ नहीं करवा पा रही है, जबकि एक देश और एक चुनाव बात कर रही है। प्रदर्शन को किशन पारीक, रघुनाथ सिंह, सलीम चौहान, झाबरसिंह काजला, शेखावाटी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष विजेंद्र ढाका, छात्र नेता दाऊद खान, महिपाल गुर्जर, सागर खाचरिया व बलदेवा राम ने संबोधित किया। इसके बाद माकपा प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।