प्रियंका कस्वां का किया साफा और मिठाई से स्वागत
प्रियंका कस्वां का किया साफा और मिठाई से स्वागत

चूरू : आज चूरू के गांव गिनडी पट्टा लोहसना निवासी गुगन राम कस्वां की पुत्री प्रियंका कस्वां एयर पिस्टल क्वालीफाइंग के बाद प्रथम बार गांव पधारी। इस अवसर पर प्रियंका को मिठाई खिला कर और साफा भेंट कर स्वागत किया गया। ज्ञातव्य है कि गुगन राम कसवां खेतिहर मजदूर हैं और भेड़-बकरियां चरा कर जीवन यापन करते हैं। प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों सहित शुभचिंतकों को दिया। राजस्थान कांग्रेस सेवा दल सचिव शमशेर भालू खां ने बालिका को आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु हर संभव सुविधा और संसाधन उपलब्ध करवाने हेतु सहयोग का भरोसा दिलाया।
स्वागत कार्यक्रम में विक्रम कुमार, गुगनराम, शेर खां मलकान, तुलछाराम महला, पाला राम गुर्जर, श्यामलाल, शौकत खान, अजीज खां, श्योलाल महला, मोहर सिंह, धनपत राम सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अहसान खान ने किया।