डेपुटेशन-संविदा भर्ती का विरोध, काली पट्टी बांधकर आए कर्मचारी:नगर परिषद के कमिश्नर बोले- प्रमोशन सहित अन्य लाभ खत्म हो जाएंगे, स्ट्राइक की चेतावनी दी
डेपुटेशन-संविदा भर्ती का विरोध, काली पट्टी बांधकर आए कर्मचारी:नगर परिषद के कमिश्नर बोले- प्रमोशन सहित अन्य लाभ खत्म हो जाएंगे, स्ट्राइक की चेतावनी दी

सीकर : नगरीय निकायों में डेपुटेशन/संविदा भर्ती के विरोध में सीकर में नगर परिषद कमिश्नर सहित नगर परिषद के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के इस आदेश का विरोध किया। वहीं आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। कर्मचारी काली पट्टी बांधकर ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पहुंचे।

सीकर नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा ने बताया- स्वायत शासन विभाग के द्वारा 11 दिसंबर 2024 को नगरीय निकाय में विभिन्न पदों पर अधिकारियों और कर्मचारियों को डेपुटेशन और संविदा पर भर्ती करने के संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें ईओ, आरओ सहित अन्य पद डेपुटेशन के जरिए 4 साल तक अधिकारी/कर्मचारी की भर्ती की जाएगी।
इसके विरोध में आज सीकर में नगरीय निकाय के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा भर्ती को निरस्त करवाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया है। सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम पर आए हैं। उन्होंने कहा- यदि इस तरह से नगरीय निकाय में भर्ती की जाती है तो प्रमोशन सहित अन्य लाभ खत्म हो जाएंगे।

इसकी बजाय हमारी मांग है कि प्रमोशन के जरिए ही पदों को भरा जाए। यदि फिर भी पद खाली रह जाते हैं तो उन पदों पर नई भर्ती की जाए। डेपुटेशन के जरिए रिक्त पदों पर कार्मिकों को लगाया जाता है तो गुड गवर्नेंस को धक्का लगेगा। क्योंकि काम करने वाले अधिकारी या कर्मचारी को नगरीय निकाय के नियमों का ही पता नहीं होगा।
पूर्व में भी राज्य सरकार के द्वारा जेडीए में प्रतिनियुक्ति पर जो लोग काम कर रहे थे उन्हें हटाया गया। शशिकांत शर्मा ने कहा कि यदि संविदा या डेपुटेशन पर भर्ती की जाती है तो निश्चित रूप से हम इसका विरोध करेंगे। जरूरत पड़ी तो पेनडाउन स्ट्राइक का भी विकल्प रखेंगे।