सैन छात्रावास, झुंझुनूं में आयोजित मासिक बैठक
सैन छात्रावास, झुंझुनूं में आयोजित मासिक बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सैन छात्रावास, झुंझुनूं में आयोजित मासिक बैठक में उपस्थित समाज के गणमान्य लोग केश कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहन मोरवाल, सैन जागृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष विशंभर परिहार स संपादक शोभाग गोठडीया डॉ. बी एल वर्मा, महेश कालीपहाड़ी, एडवोकेट पारस सेन, मनोज, निराधनु, रामनिवास अलीपुर, चंद, सुरेश मारिगसर, राजकुमार, धर्मवीर कासिमपुर, राजेंद्र हर्षवाल, सुरेश चतरपुरा, ओम प्रकाश चतरपुरा, किशोर सैन अध्यापक चतरपुरा, सोनू सैन एवं समस्त छात्र उपस्तिथि रहे। मोरवाल ने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर जोर दिया।