किड्स मॉडल्स के साथ रैम्प पर उतरेंगी मां:हेरिटेज किड्स फैशन शो के ग्रूमिंग सेशन शुरू, बच्चों को मिले रैम्पवॉक और प्रजेंटेशन टिप्स
किड्स मॉडल्स के साथ रैम्प पर उतरेंगी मां:हेरिटेज किड्स फैशन शो के ग्रूमिंग सेशन शुरू, बच्चों को मिले रैम्पवॉक और प्रजेंटेशन टिप्स

जयपुर : हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन- 2 के ग्रूमिंग सेशन सहकार मार्ग स्थित वेदरूप सैलून में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया- इस फैशन शो में 2 से 15 साल के बच्चे भाग ले सकते हैं। ग्रूमिंग सेशन में कोरियोग्राफर अलका श्रीवास्तव ने बच्चों को रैंप वॉक, फोटो सेशन के टिप्स दिए। किड्स शो में भाग ले रहे किड्स मॉडल्स को एक्सपर्ट पैनल ने फोटोशूट, कैमरा फेस, मॉडलिंग, फैशन, रैंप, स्टाइलिंग इत्यादि से संबंधित जानकारी एवं टिप्स दिए। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर देशराज सिंह ने फोटोशूट, कैमरा फेस के टिप्स दिए।

बच्चों ने भी इस एक्टिविटी को खूब एंजॉय किया और अपने कॉन्फिडेंस को निखारा। कार्यक्रम में वेदरूप की मैकअप एक्सपर्ट डॉ आरती जैन ने बच्चों को ब्यूटी टिप्स दिए। अर्चना ने बताया- इस फैशन शो की फाइनलिस्ट बच्चों के ऑनलाइन-ऑफलाइन ग्रूमिंग सेशन फैशन से जुड़े एक्सपर्ट द्वारा लिए जा रहे है। ग्रूमिंग सैशन में चाइल्ड मॉडल एक्टर अर्विक बैराठी सहित अन्य चाइल्ड मॉडल्स ने ग्रूमिंग में भाग लिया। अनन्य सोच एनजीओ का ये किड्स शो 5 जनवरी को अजमेर रोड स्थित अमर पैलेस में आयोजित होगा। इस दौरान बच्चे अपनी मां के साथ रैंप पर अपना जलवा दिखाते हुई नजर आएंगे।