[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान के 11 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट:जयपुर सहित तमाम शहरों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान के 11 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट:जयपुर सहित तमाम शहरों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हुई

राजस्थान के 11 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट:जयपुर सहित तमाम शहरों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हुई

जयपुर : जयपुर सहित राजस्थान के तमाम शहर रविवार सुबह कोहरे की चादर में लिपटे रहे। घना कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक, कोटा आदि शहरों में हाईवे पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं। दिन में हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ी। दोपहर 12 बजे के आसपास अच्छी धूप खिली।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को खत्म हो गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में नए साल के आगमन तक तेज सर्दी पड़ने और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आज (रविवार) राज्य के 28 जिलों में घने कोहरे पड़ने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इन्हीं 28 में से 11 जिलों में कोल्ड-वेव (शीतलहर) चलने की भी चेतावनी जारी की है।

रविवार को जयपुर शहर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया।
रविवार को जयपुर शहर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया।

1 जनवरी को राहत की संभावना

जयपुर, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर संभाग के जिलों में कल (शनिवार) देर रात शीतलहर चली। तापमान में गिरावट होने से सर्दी बढ़ गई। 1 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ होने और कोहरे, शीतलहर से राहत की संभावना है। हालांकि सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

तस्वीरों में देखिए मौसम के रंग…

जयपुर के झालाना इलाके में कोहरे के कारण शनिवार सुबह कुछ इस तरह गाड़ियां हेडलाइट जलाकर दौड़ती रहीं।
जयपुर के झालाना इलाके में कोहरे के कारण शनिवार सुबह कुछ इस तरह गाड़ियां हेडलाइट जलाकर दौड़ती रहीं।
जयपुर के जेएनएल मार्ग पर भी कोहरे का असर देखने को मिला। विजिबिलिटी काफी कम रही।
जयपुर के जेएनएल मार्ग पर भी कोहरे का असर देखने को मिला। विजिबिलिटी काफी कम रही।

Related Articles