[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप! घर के ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चा झुलसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप! घर के ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चा झुलसा

विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप! घर के ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चा झुलसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : वार्ड नंबर 19 खटीकान मोहल्ला में स्थित एक घर में 9 वर्षीय अयान को उस समय गंभीर रूप से झुलसने का सामना करना पड़ा, जब वह घर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई-टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया। यह घटना उस समय हुई जब अयान छुट्टियों के दौरान अपने ननिहाल आया हुआ था। झुलसने के बाद अयान को तुरंत नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे उपचार दिया गया।

मूल रूप से लक्ष्मणगढ़ निवासी अयान, जो नवलगढ़ में अपने ननिहाल आया हुआ था, घर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी स्थिति गंभीर हो गई। परिवार ने बताया कि अयान घर की छत पर खेल रहा था और अचानक बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगने से उसे झुलसा हुआ शरीर और दर्द के साथ अस्पताल पहुंचाया गया।

यह फोटो करंट से झूलसे बच्चे (अयान) की है

अयान के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि विद्युत विभाग जब घर के समीप विद्युत पोल लगा रहा था। उस समय उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से घटना की संभावना के चलते मौखिक रूप से पोल को अन्यत्र स्थान पर लगाने की मांग की थी। घर के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की खतरनाक स्थिति के बारे में चेताया था। इसके बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की और स्थिति जस की तस बनी रही। अब इस घटना के बाद परिजनों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और विद्युत विभाग से उचित कदम उठाने की मांग की है। वहीं अयान को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया।

Related Articles