सीकर में 5600 ग्रुप का सरगना गिरफ्तार:जमीनी विवाद के चलते फॉर्च्यूनर सवार युवकों पर करवाया था जानलेवा हमला
सीकर में 5600 ग्रुप का सरगना गिरफ्तार:जमीनी विवाद के चलते फॉर्च्यूनर सवार युवकों पर करवाया था जानलेवा हमला

सीकर : सीकर की दादिया थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए जमीनी विवाद में आरके ग्रुप (0056) से जानलेवा हमला करवाने में मास्टरमाइंड (5600) ग्रुप के मुख्य सरगना आरोपी को गिरफ्तार किया है। जमीनी विवाद के चलते करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसमें बैठे दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की थी जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
कैंपर गाड़ियों से आए थे बदमाश
26 नवंबर 2024 को पुलिस को दी रिपोर्ट में श्रवण कुमार निवासी भादवासी (दादिया) ने बताया था कि उनका रिश्ते में भांजा सुरेश कुमार निवासी श्यामपुरा नई फॉर्च्यूनर गाड़ी से गुमाना का बास में परिचित की शादी में गया हुआ था। सुरेश के साथ उसका दोस्त अशोक कुमार व अजय भी था। सुरेश रात देर शाम को वापस घर पर आ रहा था। करीब 8.20 बजे वह लक्ष्मणा का बास वाले रास्ते पर पहुंचा तो वहां पहले से तैयार बदमाशों ने उनकी कार पर कैंपर गाड़ियों से हमला कर दिया।
फॉर्च्यूनर में की थी तोड़फोड़
आरके ग्रुप के हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा व उसके करीब 15 साथियों ने फॉर्च्यूनर को सबसे पहले कैंपर गाड़ियों से टक्कर मारी थी। बदमाशों ने गाड़ियों से टक्कर मारकर सुरेश की गाड़ी को रोड से नीचे खाई में गिरा दिया। आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने सुरेश को जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए। इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपियों को डिटेन कर लिया और नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में मामले में 5600 ग्रुप के मुख्य सरगना महेंद्र कुमार निवासी दादिया (सीकर) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जमीनी विवाद के चलते आरके ग्रुप (0056) के बदमाशों से जानलेवा हमला करवाया था। आरोपी के खिलाफ सीकर व जयपुर में दो आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।