मीटर लगाने गए बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट:झुंझुनूं शहर में बगड रोड की घटना, पुलिस जांच में जुटी
मीटर लगाने गए बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट:झुंझुनूं शहर में बगड रोड की घटना, पुलिस जांच में जुटी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। कर्मचारी झुंझुनूं शहर में बगड रोड स्थित गणेश मंदिर के पास मीटर लगाने गए थे। इस दौरान अज्ञात युवकों ने उन पर हमला कर दिया। मीटर भी तोड़ दिया। हमले में एक कर्मचारी के नाक पर चोट आई है। मारपीट करते हुए का वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें एक युवक पहले तो डंडे से मीटर को तोड़ता है, फिर बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट करता है। उसके बाद एक युवक बाइक पर आता है और कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर देता है। हालांकि मारपीट की घटना वीडियो में कैद नहीं हुई। घटना शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब की है। इस संबंध में टेक्नीशियन -1 अशोक कुमार की ओर से कोतवाली में रिपोर्ट दी गई है।

जिसमें बताया कि वह और एक अन्य कर्मचारी सुभाष योगी शाम को 4 बजे के करीब गणेश मंदिर के पास मीटर लगाने गए थे। मीटर लगाकर कनेक्शन जोड़ने के लिए पोल पर भी चढ़ रहा था। इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति व महिला आई। सीढ़ी को हिलाना शुरू कर दिया। फिर नीचे उतरकर जाने लगा तो पीछे से दो तीन युवक आए गाली गलौच करते हुए उन दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। कर्मचारी ने हमला करने वाले को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।