बैंक में महिला के बैग से 80 हजार रुपए चोरी:सीसीटीवी में युवक और बच्चा आया नजर, कोट में रुपए रखकर भागे
बैंक में महिला के बैग से 80 हजार रुपए चोरी:सीसीटीवी में युवक और बच्चा आया नजर, कोट में रुपए रखकर भागे

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में महिला के बैग से 80 हजार रुपए चोरी हो गए। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है। घटना गुरुवार दोपहर 3:30 की है। फागलवा पेट्रोल पंप के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में उदयदास की ढाणी निवासी बबली सैनी,छोटी बच्ची एंजल किरोड़ीवाल को लेकर 80 हजार रुपए जमा करवाने गई थी। वह छोटी बच्ची के साथ लाइन में लगी थी। उसकी बारी आई तो उसने बच्ची का बैग संभाला तो उसमें रखे पैसे गायब मिले।
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसमें एक छोटा बच्चा टहलते हुए नजर आ रहा है। कुछ देर बाद ही वहां पर एक युवक आता है और महिला के साथ आई बच्ची के बैग से 80 हजार रुपए निकालकर अपने कोट में अंदर की तरफ डाल लेता है। इसके बाद युवक सीढ़ियों से नीचे चला जाता है और उसके साथ वह बच्चा भी चला जाता है। अब कोतवाली पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में लगी है।