[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : 32 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : 32 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

32 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से जिले में चल रहे 32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का मंगलवार को समापन हुआ। समापन समारोह अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ के मुख्य आतिथ्य में सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जगदीश प्रसाद गौड ने बताया कि सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने का कार्य किया गया। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद व्यक्ति पहले की तरह नॉर्मल नहीं हो सकता उसमें कुछ ना कुछ विकृति अवश्य आ जाती है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे स्वयं और अपने परिवारजनों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने का प्रण लेवें।

समारोह में जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिहं, परिवहन निरीक्षक रोहिताश भगासरा, सुमित कुमार, औंकार मल, आईआरएडी रोल आउट मैनेजर मनीष कुमार खटकड उपस्थित रहे। समारोह में गायक जाकिर अब्बासी ने अपनी सुंदर रचना पेश कर लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। इस दौरान सप्ताह भर में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अन्य लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भावना शर्मा ने किया।

Related Articles