जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर विप्र फाउंडेशन द्वारा ज़िला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को चाइनीज मांझा पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया है। मीडिया प्रभारी डॉ श्रवण शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शंभु दयाल शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि जिले में चाइनीज मांझा खुले आम बेचा जा रहा है। जिससे सरकार के नियमो का उलघन होता है साथ ही चाइनीज मांझा से पशु पक्षी भी चपेट मे आकर मर रहें हैं।
उन्होंने बताया कि गत साल अनेक लोग चाइनीज मांझा की चपेट मे आकर जख्मी हो गए थे। इसलिए प्रभावी रूप से चाइनीज मांझा पर रोक लगाई जाए ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि गत दिनों सरदार शहर में विप्र फाउंडेशन के सुनील मिस्रा के सानिध्य में इस और अभियान चलाया जाकर बड़ी संख्या में चाइनीज मांझा पर अंकुश लगवाया गया था।
ज्ञापन देने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व नाथ शर्मा जिलाध्यक्ष शंभु दयाल शर्मा, युवाप्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्रा रामवतार शर्मा संदीप पाटिल, लव कुमार कालिया, पवन कुमार, भारत शर्मा मनोज महर्षि, अनिल झिरमिरिया सहित विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।