मुख्य सड़क पर गंदा पानी भरने से परेशानी:स्कूली बच्चे वाहनों के पीछे लटकर पानी को पार कर रहे, पार्षद बोले-सुनवाई नहीं हो रही
मुख्य सड़क पर गंदा पानी भरने से परेशानी:स्कूली बच्चे वाहनों के पीछे लटकर पानी को पार कर रहे, पार्षद बोले-सुनवाई नहीं हो रही
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगर पालिका क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों से नालों की सफाई न होने के कारण स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। गंदा पानी सड़कों पर फैलने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। झुंझुनू स्टेट हाईवे पर गुरुवार सुबह पानी जमा होने से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सके।
बता दें, बरसात से पहले नालों की सफाई न होने के कारण लगभग सभी प्रमुख नाले अवरुद्ध हो गए हैं। नालों में जमा कचरा और कीचड़ के कारण पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। सुबह के समय स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि लोग रास्ते से निकलने के लिए संघर्ष करते हैं। स्कूली बच्चे एकत्रित पानी को पार करने के लिए वाहनों का इंतजार करते हैं, वहीं कुछ बच्चे टेंपो या जीप के पीछे लटककर रास्ता पार करने को मजबूर होते हैं।
महिलाएं और छोटे बच्चे जांगिड़ कॉलोनी से स्टेट हाईवे की ओर जाते समय काफी परेशानी का सामना करते हैं। दुकानदारों को भी अपनी दुकानें खोलने में देर हो जाती है, क्योंकि पानी जमा होने से उनकी दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। पिछले 10 दिनों से स्थिति बेहद खराब है।
पार्षद बोले-सुनवाई नहीं हो रही
वार्ड पार्षद उमेश कुमावत का कहना है कि उन्होंने कई बार इस मुद्दे को नगर पालिका की बोर्ड बैठक में उठाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि नगर पालिका में पिछले तीन वर्षों में नालों की सफाई के लिए 50 लाख रुपए से अधिक खर्च किए गए हैं, लेकिन धरातल पर कोई सुधार नहीं हुआ है।
अधिशासी अधिकारी राकेश रंगा ने बताया कि शहर में तीन साल से नालों की सफाई नहीं हुई है, जबकि बरसात से पहले यह काम हर साल होता है। सफाई न होने से नाले अवरुद्ध हो गए हैं। फिलहाल व्यवस्था को ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है और जल्द ही नालों की सफाई कराकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।