[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक आयोजित:मोबाइल हेल्थ टीमों को स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक आयोजित:मोबाइल हेल्थ टीमों को स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक आयोजित:मोबाइल हेल्थ टीमों को स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश

चूरू : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार दोपहर आरसीएचओ ऑफिस में हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने सभी मोबाइल हेल्थ टीमों को अपनी स्क्रीनिंग बढ़ाने और अधिकतम बच्चों का इलाज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यून प्रगति वाली टीमों को समय रहते सुधार करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि समय रहते अगर रिपोर्ट में सुधार नहीं किया गया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। परियोजना अधिकारी डॉ. मुकेश डिगरवाल ने वीसी के माध्यम से सभी टीमों की समीक्षा की। उन्होंने सभी को एप के माध्यम से रिपोर्टिंग करने और आगामी लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिए। जिला नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास मथुरिया ने सभी टीमों की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कम सर्जरी वाली टीमों को आगामी महीने में बढ़ाने और माईक्रो प्लान अनुसार फिल्ड विजिट करने की बात कही।

उन्होंने समय पर आरबीएसके शिविर में अधिकतम बच्चों का इलाज कराने की आवश्यकता जताई। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी बिजेन्द्र भाटी, सोशल वर्कर हेमराज कुमावत, डॉ. सुशील हारित, मोबाइल हेल्थ टीम के आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट और एएनएम ने भाग लिया।

Related Articles