कचरे की बात पर हुई थी मारपीट, दो सगे भाई परिवार के 5 सदस्य गिरफ्तार
कचरे की बात पर हुई थी मारपीट, दो सगे भाई परिवार के 5 सदस्य गिरफ्तार

पचेरी कलां : पचेरीकलां पुलिस ने मंगलवार शाम को थाना क्षेत्र के गूंति गांव में एक माह पहले घर में सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान आपस में मारपीट में दो महिलाएं सहित चार लोग घायल हो गए थे, जिस पर पीड़ित की ओर से थाने में 11 जनों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया गया था।
थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि 9 नवंबर को गूंति निवासी सोनू पुत्र भूपसिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके पास शीशपाल के नंबर से फोन आया तथा उसे घर पर होने की जानकारी ली गई। इसके बाद उदयभान, नीरज, बिजेंद्र, जोगेंद्र, लोकेश, संदीप, सुरेश, धर्मेंद्र, विजेंद्र व रामकरण गाड़ी व बाइक पर सवार होकर उसके घर आए तथा घर में घुसकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे। शोर शराबा होने पर परिवार के अन्य लोग बीच-बचाव करने आए तो उन्होंने विकलांग पिता व माता के साथ मारपीट की।
इस दौरान आरोपियों ने उसकी माता की लज्जा भंग करने का प्रयास किया। मारपीट के दौरान गांव के अन्य लोग भी एकत्रित हुए तो वह गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए थे। थाने में मामला दर्ज होने के बाद एसपी शरद चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि जानलेवा हमला करने के आरोपी अपने गांव आए हुए है, जिस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर विजेंद्र, जोगेंद्र पुत्र जगदेव, सुरेश पुत्र धर्मपाल, लोकेश पुत्र सुरेंद्र, शीशपाल पुत्र कंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, एएसआई नरेश कुमार, कांस्टेबल विजय सिंह, रामसिंह आदि शामिल थे।