भामाशाह शिक्षक ने बिस्सा स्कूल के बच्चों को बांटे ब्लेजर
भामाशाह शिक्षक ने बिस्सा स्कूल के बच्चों को बांटे ब्लेजर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम ठाठवाडी के भामाशाह शिक्षक डॉ ओमप्रकाश यादव ने प्रोफेसर प्रकाश गुर्जर की प्रेरणा से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिस्सा नालपुर के कक्षा एक से आठ तक के समस्त छात्र छात्राओं को ब्लेजर वितरण किए। संस्था प्रधान धर्मपाल यादव ने भामाशाह शिक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक ओमप्रकाश यादव क्षेत्र के अधिकतर स्कूलों में प्रतिवर्ष जूते, जुराब, ब्लेजर स्टूल टेबल आदि देकर सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर विजय सिंह, संदीप कुमार, कमलेश खटाना, शिवपति देवी, ज्योति राजपूत सहित सभी स्टाफ कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।