जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : चुणा चौक रानी सती रोड स्थित झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में क्रिसमस ट्री को सजाया गया, कक्षा पीजी से यूकेजी तक के बच्चे सांता क्लाॅज बनकर आए। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। ईशि जगनानी ने जिंगल बेल कविता पर प्रस्तुति दी। मदर टीचर अमृता पंसारी ने सांता क्लाॅज बने बच्चों को चॉकलेट बांटी। विद्यालय प्रिंसिपल डॉक्टर अजय कुमार ने बच्चों को क्रिसमस डे का महत्व बताते हुए बताया कि यह त्यौहार संपूर्ण विश्व में प्रेम और सौहार्द की भावना का संदेश देता है। उप प्रधानाचार्य अनीता मंहमिया ने बताया कि आपसी द्वेष, ईर्ष्या के भाव से दूर रहते हुए खुशियां बांटना ही क्रिसमस डे का मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम का सफल संचालन ललिता जांगिड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।