जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
झुंझुनूं : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में यह यात्रा अंबेडकर पार्क से शुरू हुई। जो कलेक्ट्रेट तक पहुंची। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुंडा ने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता बाबा साहेब के इस अपमान का बदला लेने के लिए एकजुट है। सड़क पर लड़ाई का कार्य कार्यकर्ता है और सदन में अपने अपने तरीके से कांग्रेस के सभी नेता आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता शामिल है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जो टिप्पणी की है। वो निंदनीय है। जब तक ये लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे। विरोध यूं ही जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता यशवर्धन सिंह शेखावत ने कहा कि जब से संविधान बना है। जब से कुछ संविधान विरोधी ताकतें बाबा साहेब को लेकर लगातार अभद्र और निंदनीय टिप्पणी कर रही है। अमित शाह का बयान भी वैसा ही है। इसलिए जब तक अमित शाह को पद से हटा नहीं दिया जाता। वो पूरे देश से माफी नहीं मांग लेते। तब तक विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन के बाद अमित शाह को उनके पद से हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। यात्रा के पैदल मार्च को शुरू करने से पहले जिलाध्यक्ष सुंडा की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प चढाए और नमन किया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता यशवर्धन सिंह शेखावत, पीसीसी सदस्य सलीम सिगड़ी, खेतड़ी प्रधान मनीष गुर्जर, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, मंडावा प्रधान शारदा देवठिया, जिला परिषद सदस्य बजरंगलाल जांगिड़, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अजय तसीड़, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, महिला जिलाध्यक्ष तारा पूनियां, सिंघाना चेयरमैन विजय कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार ढाका, गोकुलचंद सैनी, मानसिंह सहारण, महासचिव नरेश खादीवाला, मनोहर बाकोलिया, रामनिवास, श्रवण सैनी, चुन्नीलाल, प्यारेलाल गुर्जर, यूनुस गौरी, डॉ. मुकेश बागड़ी, रोहिताश, सचिव सुभाष भांबू, उम्मेद श्योराण, श्रीचंद झाझड़िया, दिलीप डिग्रवाल, अब्दुल अजीज कच्छावा, रामकरण सैनी, जिला प्रवक्ता संतोष सैनी, शाहबाज फारूकी, सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद सलीम, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेरसिंह महला, अजमत अली, किरोड़ीमल पायल, यज्ञपाल शर्मा, बीएल सैनी, एडवोकेट संजय सैनी, विनोद कुमार काजला, सुरेश मेघवाल, मंडल अध्यक्ष ताराचंद सैनी, मदनलाल सैनी, शंकर कपूरिया, मोहम्मद अयूब, बाबूलाल कालोडिया, शीशराम, नगर परिषद पार्षद प्रदीप सैनी, राजकुमार डिग्रवाल, अब्दुल्ला अगवान, उम्मेद अली, प्रेम कस्वां, रियाज चायल, महबूब, राजीव गांधी पंचायत राज जिलाध्यक्ष राजकुमार राठी, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र, कांग्रेस संयुक्त सचिव यश डैला, सरपंच महावीर, सत्यवीर महरानिया, प्रदेश सचिव पंचायत विजय मील एन एस यू आइ महा सचिव मोहीत जनेवा सचिन पंकज देग आदि मौजूद थे।