खेतड़ी में 4 लाख की ठगी का फरार आरोपी गिरफ्तार:एसएससी में नौकरी लगाने के नाम पर की थी ठगी, पचेरीकलां पुलिस ने पकड़ा
खेतड़ी में 4 लाख की ठगी का फरार आरोपी गिरफ्तार:एसएससी में नौकरी लगाने के नाम पर की थी ठगी, पचेरीकलां पुलिस ने पकड़ा
पचेरी कलां : खेतड़ी में एसएससी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ने एसएससी में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपए ठगे थे। जिस पर पचेरीकलां पुलिस ने कार्रवाई की है।
थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि भालोठ निवासी कृष्ण कुमार ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वो भिर्र निवासी सुनील के साथ बुहाना के निजी स्कूल में 2012-13 में पढ़ता था। इस दौरान एक-दूसरे के घर पर आना-जाना भी था और एक-दूसरे पर विश्वास था। इस दौरान उसने अपनी एसएससी में जानकारी होने और भर्ती करवाने का आश्वासन देकर एसएससी एमटीएस 2020 का फॉर्म भरवा दिया। जिसका पेपर 14 अक्टूबर 2021 को जयपुर में हुआ। सुनील ने उसे परीक्षा से एक दिन पहले जयपुर बुलाकर सिंधी कैंप के एक होटल में ठहराया। इसके बाद सुनील ने 8 लाख रुपए में एसएससी एमटीएस के पद पर भर्ती करने का आश्वासन दिया और 4 लाख रुपए पहले देने को कहा। जिस पर ने पीड़ित ने 3.95 लाख रुपए उसके खाते में और 5 हजार रुपए नगद दिए, लेकिन ना ही उसको को नौकरी लगाया और रुपए वापस मांगने पर देने से मना कर दिया।
इस पर पीड़ित ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। मामले में सुनील कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आरोपी ठिमाऊ निवासी सोनू शर्मा फरार होने पर काफी तलाश करने पर नहीं मिला। इस दौरान पुलिस ने सूचना पर फरार आरोपी सोनू शर्मा पुत्र देवकरण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, एएसआई नरेश कुमार, कॉन्स्टेबल विजय कुमार, अजीत सिंह आदि शामिल थे।