एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा:बोलेरों कैंपर से दूसरी गाड़ी को टक्कर मारकर तोड़फोड़, दोनों पक्षों ने दी रिपोर्ट
एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा:बोलेरों कैंपर से दूसरी गाड़ी को टक्कर मारकर तोड़फोड़, दोनों पक्षों ने दी रिपोर्ट

नवलगढ : मुकुंदगढ़ थाना इलाके के नाहरसिंघानी गांव में 10 दिन पहले 12 दिसंबर की रात दो पक्षों की लड़ाई में एक पक्ष ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की।
नाहरसिंघानी की सुनिता ने बताया कि 10 दिसंबर से उसके परिवार के साथ सुनिता की जेठानी का ममेरा भाई अंकित अपने साथियों के साथ हमले कर रहा है। 10 दिसंबर को अंकित सुनिता के खेत में गाड़ी घुमा रहा था। जिसे टोका तो पहले तो 11 दिसंबर को दिन में ही अंकित ने सुनिता का अपहरण करने की कोशिश की और मारपीट की। इसके बाद 12 दिसंबर की रात को अंकित लांबा आधा दर्जन गाड़ियों के साथ फिल्मी स्टाइल में आया और सुनिता के घर के बाहर खड़ी उसके भाई की पिकअप को तोड़ा। मकान की दीवार तोड़ी और सुनिता को उठाकर ले जाने की कोशिश की। जब सुनिता के जेठ रोहिताश्व ने छुड़वाने की कोशिश तो उस पर हमला कर दिया। जैसे तैसे परिवार के लोगों ने जान बचाई। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दे दी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रोजाना अंकित लांबा की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
मुकुंदगढ़ एसएचओ अभिलाषा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में पारिवारिक विवाद सामने आया है। दोनों पक्षों से रिपोर्ट आई हुई है। जिसकी जांच चल रही है।